बालोद

अटल सुशासन समारोह का आयोजन
26-Dec-2024 2:55 PM
अटल सुशासन समारोह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 26 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा अटल सुशासन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका के सभागार कक्ष में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उदबोधन सुना गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवलाल ठाकुर छाया विधायक डोंडीलोहारा द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। छाया विधायक देवलाल ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेई जी का 100वीं जयंती है। पूरा देश उनको नमन कर रहा है छत्तीसगढ़ के निर्माता है। प्रदेश का निर्माण कर उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देने का अवसर दियाद्य आज छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में जैसा सोचा था वैसा ही छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। अटल बिहारी वाजपेई नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद को आगे रखने के लिए सत्ता पक्ष के लिए भी विदेश में बात रखते थे उसे समय भी चर्चा होती थी कि ऐसे व्यक्ति का भारतीय राजनीति में होना बहुत जरूरी है। अटल बिहारी वाजपेई अंतिम व्यक्ति को लेकर चलने वाले शख्स थे एक कवि साहित्यकार और एक अच्छे व्यक्ति थे।

 उन्होंने देश को नई ऊर्जा दी उनका जीवन आदर्शो से भरा हुआ है उनके मन में केवल जन सेवा और राष्ट्र प्रेम रहा है द्य समाज मे केवल डॉक्टर और इंजीनियरों का सम्मान किया जाता था।  समाज में काम करने वाले अंतिम व्यक्ति का कभी सम्मान नहीं होता था किंतु आज सफाई मित्रों का सम्मान किया जाने लगा है। आदमी से आदमी का मतभेद दूर करने का काम किया है तो हमारी विचारधारा ने किया है। श्रद्धेय अटल जी की विचारधारा ने किया है। आज गांव गांव में जो पहुंच मार्ग दिख रहे हैं वह अटल जी की देन है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news