कांकेर

नाबालिग से रेप, आरोपी बंदी
18-Dec-2024 9:44 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 18 दिसंबर। चारामा पुलिस ने रेप के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा से प्रार्थी द्वारा अस्पताली मेमो पेश किया कि एम्स अस्पताल टाटीबंध रायपुर में उपचार हेतु भर्ती मरीज सिर दर्द एवं बुखार के कारण उपचार कराने के लिए भर्ती हुई। उपचार के दौरान पता चला कि पीडि़ता मरीज की उम्र 17 वर्ष है, तथा गर्भवती है। सूचना पर थाना आमानाका रायपुर में धारा सदर का अपराध शून्य में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल थाना चारामा अंतर्गत होने पर मामले की अग्रिम विवेचना हेतु प्रकरण की डायरी थाना चारामा को प्राप्त हुई। जिसकी असल नंबरी दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच शुरु की गई।

पता चला कि आरोपी छबीराम देवांगन ने पीडि़ता को अपने घर ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग जानते हुए भी उसकी इच्छा के विरूद्ध रेप किया था। पीडि़ता की तबियत अत्यधिक खराब होने से एम्स रायपुर में भर्ती होकर इलाज के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है।   आरोपी छबीराम देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल करने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट