‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 दिसंंबर। शादी समारोह से उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को इंदौर म.प्र. से सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा पहले भी सरगुजा में चोरी की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार एवं नगदी समान जब्त किया है।
उक्त गिरोह के 5 सदस्यों ने 3 दिसंबर को पवन चौधरी निवासी दर्रीपारा अंबिकापुर की बहन के विवाह समारोह दरीपारा स्थित होटल आदित्य ज्योति से शादी में मिले लिफाफे सहित नगदी 1,40,000 रुपए की चोरी की थी। उक्त रुपए एक बैग में कमरे में रखा हुआ था।
शादी समारोह में लोगों के बीच से किसी अज्ञात द्वारा नगदी एवं लिफाफे से भरा बैग चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच करते सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं लोगों से बारीकी पूछताछ की गई। आरोपीगण एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आकर दो महिला शादी समारोह में घुसकर बैग ले जाते हुए देखी गई है। प्रकरण में आरोपियों की पताशाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना मणिपुर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला की पहचान रूबी छायल एवं साथियों के रूप में की गई, जो कडिय़ा सांसी गिरोह के सदस्य हैं।
अंतरराज्यीय गिरोह ग्राम कडिय़ा सांसी जिला राजगढ़ म.प्र. के निवासी गिरोह के रूप में सक्रिय यह गिरोह पूरे भारत में अलग-अलग शहरों में जाकर शादी समारोह के दौरान होटल, लॉज एवं शादी घरों से कीमती जेवरात एवं नगदी की चोरी कर लेते हैं। प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम इंदौर मध्य प्रदेश जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त घटना करना स्वीकार किए है। साथ ही 9 फरवरी को अंबिकापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक ग्राहक के जेब से रुपए निकालने की घटना भी स्वीकार किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रूबी छायल, संध्या सिसोदिया, उपासना सिसोदिया, दिलीप सिसोदिया ,श्याम सिसोदिया सभी निवासी म.प्र. है।
आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार एवं प्रकरण से चोरी की रकम से खरीदे गए समान एवं नगदी 5000/- रुपए बरामद किया गया है।