सारंगढ़-बिलाईगढ़

जनपद कार्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं, जिम्मेदार मौन
11-Dec-2024 2:44 PM
जनपद कार्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं, जिम्मेदार मौन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बरमकेला, 11 दिसंबर।
राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर संभव कदम उठा रही है और इसी दिशा में स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर मे शौचालय का निर्माण करा रही है। लेकिन दूसरी तरफ विडंबना यह है कि सरकारी संस्थानों जनपद पंचायत बरमकेला के कार्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं।
परिणाम स्वरूप जनपद कार्यालय में काम करने वाली महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। 

बहरहाल देश में महिलाओं की गरिमा, सम्मान, सुरक्षा, सशक्तीकरण और अधिकारों के मुद्दे पर केन्द्र से लेकर राज्यों की सरकारें तक बड़ी-बड़ी बातें और नारे तो खूब देती हैं, लेकिन यह वास्तव में महिलाओ कि बुनियादी जरूरतों को लेकर कितनी संजीदा हैं, इसकी हकीकत आप जनपद पंचायत बरमकेला मे देख सकते हैं,जनपद कार्यालय में महिला कर्मचारियों को दिक्कत तो होता ही है, परन्तु ग्रामीण अंचलों से आए महिलाए काफी परेशान रहते हैं आखिर इस कार्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय कि उत्तम व्यवस्था क्यों नहीं किया जा रहा है। 

इस तरह कि लचर व्यवस्था से बरमकेला के जिम्मेदार मुख्यकार्यपालन अधिकारी कितना सजग हैं ये महाशय को अपने कार्य में फुरसत नहीं कार्यालय में क्या कमी क्या है। आवश्यकता क्या इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए अब देखना होगा नए मुख्यकार्यपालन अधिकारी अजय पटेल महिलाओं के हित के लिए कितना सजग हैं, आखिर कब बनेगा शौचालय।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news