वार्डवासियों ने सांसद से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 दिसंबर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 26 रेलवे कॉलोनी के आरपीएफ बैरक में लगे कंटीली तार को हटाने वार्ड 21 शास्त्री नगर के वार्डवासियों ने कांकेर सांसद भोजराज नाग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में वार्डवासियों ने कहा है कि नगर पालिका दल्लीराजहरा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 26 रेलवे कॉलोनी में पिछले कुछ समय से रेलवे क्वार्टर को आरपीएफ बैरक बना दिया गया है, जिसमें पहले उस क्वार्टर में रेलवे कर्मचारी अपने पूरे परिवार के साथ निवास करते थे। रेलवे कॉलोनी से सटकर ही वार्ड क्रमांक 21 का क्षेत्र है, जहां पर एक बहुत बड़ी आबादी निवास करती हैं।
आरपीएफ बैरक बनने से रेलवे क्वार्टर के चारों ओर रेलवे विभाग द्वारा अपनी जमीन पर दो धारी कंटीली तार का जाल बिछा दिया गया है।
कंटीली तार से अब तक कई जानवर पशु पक्षी जिसमें मुख्य रूप से गौ माता एवं छोटे बच्चे फंसकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जिसकी जानकारी रेलवे विभाग को भी कई बार दी जा चुकी है लेकिन इस पर अभी तक रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है । बैरक बनने से पहले यहां बच्चों के लिए मिनी गार्डन, झूला, सार्वजनिक मंच, पीपल का पेड़ जो लोगों की आस्था का प्रतीक है, इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बिजली के खंभे एवं पीने का पानी का बोर प्वाइंट जिससे हजारों लोगों के घरों में पानी सप्लाई होता है प्रभावित हो रहा है यह सब कुछ रेलवे ने कंटीली तार बिछाकर अपनी हद में कर लिया है। इस समस्या का समाधान हुआ ही नहीं है अब रेलवे द्वारा कंटीली तार से सटाकर ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर रहा है जिससे वार्ड वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड क्रमांक 21 एवं 26 के बीच में जो एकमात्र सडक़ है कंटीली तार लगने के बाद उसकी चौड़ाई कम हो गई है आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस, बोर गाडियां, फायर ब्रिगेड, शव वाहन जैसे गाडिय़ों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है इतनी बड़ी जनसंख्या को नजर अंदाज करना ग़लत है। सभी वार्डवासी एवं शहर के गणमान्य नागरिक रेलवे के उच्च अधिकारियों से लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन कर चुके हैं कि कंटीली तार को निकाल दे एवं बाउंड्री वॉल को सडक़ से पर्याप्त दूरी पर बनवाने की कृपा करें लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी।
अब सिर्फ आपसे ही उम्मीद है कि आप जनहित में कंटीली तारों को निकलवाकर बाउंड्री वॉल को उचित एवं पर्याप्त दूरी पर बनवाने के लिए आदेशित करें।