‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 दिसंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश बालोद श्यामलाल नवरत्न का अधिकारिक दौरा व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा में हुआ। साथ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद संजय कुमार सोनी उपस्थित रहे। प्रधान न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न ने अपने उद्द्बोधन में सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायधीशों को सद्भावना से मिल कर कार्य करने की सलाह दी एवं 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने में सहयोग करने की बात कही गई।
लोक अदालतों में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलों को राजीनामा से खत्म कर लोक अदालत के उद्देश्य को सफल बनाने की बात कही। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय में मूलभूत सुविधाओं बार रूम, शौचालय के अभाव से प्रदान न्यायाधीश को अवगत कराया गया, जिसे सुधार किए जाने का प्रयास करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया।
इस मौके पर न्यायाधीश श्रीमती सोनी तिवारी व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा, समस्त अधिवक्ता गण एवम समस्त न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जगेंद्र भारद्वाज ने किया।