रायपुर, 5 दिसंबर। हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इस कार्य के लिए 6 दिसंबर को रात्रि 22:00 बजे से 7 दिसंबर को 2:00 तक 04 घंटे का ब्लॉक अप लाइन में और 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक मिडल लाइन में लिया जाएगा।
9 दिसंबर को 1:00 बजे से 4:30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा । इसके चलते यात्री ट्रेनों के रद्द किया गया है। जो इस प्रकार है:-
6 एवं 9 दिसम्बर, को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द । 06 दिसम्बर को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द। 07 दिसम्बर को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द । 7 दिसम्बर को 08275 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर रद्द ।
8 दिसम्बर को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द ।
8 दिसम्बर को 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द । 09 दिसम्बर को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द । 9 दिसम्बर को 08734 बिलासपुर-गेवरा मेमु रद्द ।
9 दिसम्बर को 08733 गेवरा- बिलासपुर मेमु रद्द।