धमतरी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोशित सर्व समाज का प्रदर्शन, शहर में निकाली रैली
04-Dec-2024 2:15 PM
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोशित सर्व समाज का प्रदर्शन, शहर में निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 दिसंबर।
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू सुरक्षा मंच के बैनरतले सर्व हिन्दू समाज ने प्रदर्शन किया। गांधी मैदान से शुरू हुई जनाक्रोश रैली ने शहर के विभिन्न मार्गों से होकर एसडीएम कार्यालय तक मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

हिन्दू सुरक्षा मंच की ओर से आयोजित धर्मसभा के मुख्य वक्ता डॉ. रोशन उपाध्याय, पं. अशोक शास्त्री, समाजसेवी दीपक लखोटिया, सुमिता पंजवानी, गोपाल यादव, पूर्व सैनिक कुलेश्वर साहू थे। करीब डेढ़ घंटे तक चली सभा में वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा हमले, लूट, आगजनी और महिलाओं पर हिंसा चिंताजनक है। वहां की सरकार इन घटनाओं पर मूकदर्शक है। भाजपा नेता व समाजसेवी पं. राजेश शर्मा ने कहा कि सर्व हिन्दू समाज की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो। भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। ऐसा हो क्यों रहा है, हमे मूल जड़ को समझना पड़ेगा, क्योंकि अफगानिस्तान, फिर पाकिस्तान और कश्मीर में हुआ। अब बांग्लादेश में हमारे हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को अब और सहन नहीं किया जाएगा।

हाथों में तख्ती पकडक़र निकाली आक्रोश रैली
शाम 4 बजे रैली गांधी मैदान से कचहरी चौक, मठमंदिर चौक, घड़ी चौक, भगवती लॉज से होकर शिव चौक से एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहां बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 

आक्रोश रैली में सर्वसमाज के लोग शामिल हुए। इनमें कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह ठाकुर, सहसंयोजक पं. महेश शास्त्री, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, मोहन साहू, गीतेश प्रजापति, विनय जैन, महेन्द्र खंडेलवाल, कोमल सार्वा, यशवंत निर्मलकर, हेमराज सोनी, अवनेन्द्र साहू, भागवत देवांगन, नंदलाल जसवानी, लक्ष्मण राव मगर, दिलीप पटेल, होरीलाल मत्स्यपाल, चंद्रकला पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news