सरगुजा

स्ट्रीट लाइट खंभे को ठोकर मारते सडक़ पर पलटा ट्रक
03-Dec-2024 10:19 PM
स्ट्रीट लाइट खंभे को ठोकर मारते सडक़ पर पलटा ट्रक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 3 दिसंबर। मंगलवार की तडक़े अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 केवरा के पास अगला टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सडक़ पर पलट गया। इस हादसे में चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की तडक़े अगला टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सडक़ पर पलट गया। ट्रक में सवार चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि चालक रायपुर से पशु आहार लोड कर बिहार जाने निकले थे। जैसे ही नेशनल हाईवे 130 केवरा के पास  पहुंचे चालक के साइट का अगला टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया।

अनियंत्रित ट्रक स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सडक़ पर पलट गया। चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए। घटना के बाद नेशनल हाईवे का एक साइड से सडक़ बंद हो गया और जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

वहीं दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।


अन्य पोस्ट