धमतरी

घर से गहने-मोबाइल चोरी
02-Dec-2024 2:49 PM
घर से गहने-मोबाइल चोरी

नाबालिग गिरफ्तार, 2 खरीददार भी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 दिसंबर। 
बीते 10 दिन पहले खरतुली के एक घर से 27 हजार की चोरी हुई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले सोना-चांदी 2 व्यापारी को भी पकड़ा। चोरी की पायल और लॉकेट दोनों व्यापारी से बरामद हुए हैं।

अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि खरतुली निवासी योगेश्वर साहू (26) ने 20 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे अज्ञात व्यक्ति घर के कमरे से चांदी का सांटी, सोने का खिनवा, सोने की 2 पत्ती, माला, चांदी की चन्द्रमा माला के अलावा पावर बैंक व मोबाइल लग गया। एफआईआर कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद एक नाबालिग को हिरासत में लिया। 

पूछताछ में बताया कि 22 नवंबर को सुंदर ज्वेलर्स सदर बाजार में 1600 रुपए में चांदी की पायल व 27 नवंबर को सुनीता ज्वेलर्स रत्नाबांधा रोड के पास 2500 रुपए में सामान बेच दिया। 4100 रुपए को खाने पीने में खर्च किए। साक्ष्य छुपाने के लिए लोहरसी के तालाब में सिम फेंकी। पुलिस ने 1 जोड़ी चांदी की पायल देवांगन ज्वेलर्स के संचालक किशोर देवांगन और 1 सोने के लॉकेट को सुंदर ज्वेलर्स के संचालक वीरचंद जैन निवासी सदर बाजार से जब्त किया। आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news