धमतरी

7 दिनी विशेष शिविर में एड्स पर परिचर्चा
02-Dec-2024 2:24 PM
7 दिनी विशेष शिविर में एड्स पर परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 दिसंबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ द्वारा ग्राम संबलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा सात दिवसीय शिविर आयोजित है। शिविर में एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ. डी. एन. सोम सिविल अस्पताल नगरी ने बताया कि छूने, गले लगाने, हाथ मिलाने, या किसी के साथ खाना खाने से नहीं फैलता। एचआईवी वायरस केवल खून, वीर्य और स्तनपान से बच्चों में हो सकता है। एचआईवी संक्रमित मां से बच्चे में वायरस पहुंचने का खतरा होता है, हालांकि इसे रोका भी जा सकता है। यदि गर्भवती महिला में एचआईवी संक्रमण का पता चलता है, तो उसे दवाइयां देकर बच्चे को संक्रमण से सुरक्षित किया जा सकता है।

एचआईवी संक्रमण होने के बाद भी एड्स से बचा जा सकता है। अध्ययनों से पता चलता है कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी की मदद से लंबे और स्वस्थ जीवन जी सकता है। समय पर दवा लेने और सही खान-पान से प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखना आसान होता है और रोग के कारण होने वाली जटिलताएं कम हो सकती हैं। अक्सर लोगों को इस सवाल को लेकर भ्रमित देखा गया है।

सुपरवाइजर एम. एन. सोम ने बताया कि एचआईवी संक्रमण कई प्रकार के हो सकते हैं इसलिए पुन: संक्रमण और इसकी गंभीरता का जोखिम हमेशा बना रहता है। यदि महिला और पुरुष दोनों एचआईवी संक्रमित हैं तो भी उन्हें सुरक्षात्मक उपायों को प्रयोग में लाते रहना चाहिए। ऐसा न करने से हर्पीज जैसे यौन संचारित रोगों का खतरा बढ़ जाता है।

एड्स और एचआईवी दोनों अलग-अलग हैं। एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) वायरस के संक्रमण के कारण एड्स रोग होता है। एचआईवी के गंभीर चरणों में एड्स होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि समय पर इलाज से एचआईवी वाले व्यक्ति को एड्स से बचाया जा सकता है। यानी अगर कोई एचआईवी से संक्रमित है और उसका प्रभावी इलाज हो जाए तो वह एड्स से बच सकता है। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी यशपाल सिंह साहू, शिल्पा मानिकपुरी, त्रिवेणी सूर्यवंशी, वेणुसुधा साहू, ललिता साहू, संबलपुर की सरपंच दीपक रवि बिसेन, मनिहार नाग, राजेश सोम, देवा सूर्यवंशी, चिकित्सा विभाग से स्टाफ हेमंत साहू, कीर्ति कंवर, हेमंत दीवान, संगीता देवांगन, टी. आर.निषाद उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news