कोण्डागांव
संविधान दिवस पर बड़े बेंदरी में 75 का मानव श्रृंखला गठन
26-Nov-2024 10:01 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 नवंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ‘75’ की मानव श्रृंखला बनाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य शिव कुमार तिवारी के संरक्षण और व्याख्याता अंकित गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने योगदान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना, जूनियर रेड क्रॉस, इको क्लब, और स्काउट-गाइड इकाइयों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।