धमतरी

सिविल अस्पताल नगरी में नि:शुल्क दंत प्रत्यारोपण
24-Nov-2024 3:23 PM
सिविल अस्पताल नगरी में नि:शुल्क दंत प्रत्यारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 नवंबर।
सिविल अस्पताल नगरी में नि:शुल्क दन्त प्रत्यारोपण किया गया।
कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्व में किया गया।  जिसमें 5 मरीजों का पूर्ण दंत प्रत्यारोपण एवं 27 मरीजो का आंशिक दन्त प्रत्यारोपण किये जाने हेतु मरीजो का चिन्हांकित किया गया।

जिसके तहत सिविल अस्पताल नगरी में 15 अक्टूबर  को नि:शुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे  22 लोगों की मैपिंग की गई थी। तद्उपरांत  22 नवंबर को 22 में से 20 हितग्राहियों को निशुल्क डेंटल सेट लगाए गये।

यह जिले में अपने तरह का पहला कैम्प है, जिसमें इतनी महंगी सुविधा को सामान्य जनमानस को नि:शुल्क प्रदान किया गया है। इस दरम्यान हितग्राही और उनके परिवारजन काफी खुश दिखे और भविष्य में ऐसा कैम्प होते रहने की उम्मीद जताई ताकि क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को यह सेवाएं मिलती रहे। इसके लिए सभी हितग्राहियों ने सिविल अस्पताल नगरी , डेंटल कालेज रायपुर, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगियों का अभार जताया।

शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डॉ. सिद्धार्थ ठाकुर डॉ. महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ. शशांक अग्रवाल डॉ दीपिका साहू  , खेमन दीवान डेंटल असिस्टेंट , सहित डेंटल कॉलेज के इंटर्न स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दरम्यान डॉ अरुण कुमार नेताम बीएमओ, हितेन्द्र कुमार बीपीएम और डॉ श्रीकांत चंद्रकार, सलाहकार एनसीडी प्रोग्राम उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news