रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर। रायगढ़ जिले में दो युवकों ने मिलकर पुलिस मुखबिर के शक में डायल 112 चालक की बेतहाशा पिटाई कर दी। किसी तरह भागकर जान बचाकर पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया है। उक्त मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुडेकेला का रहने वाला सचिन कुमार राठौर 23 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह छाल के 112 वाहन का चालक है। 10 नवंबर की रात 8 बजे वह हाई स्कूल मैदान के पास था तभी ग्राम तरेकेला का छोटू पठान उसे फोन करके लेने आया और रात्रि करीब साढ़े 8 बजे उसे कुडेकेला हाई स्कूल चौक के पास लेकर पहुंचा जहां ग्राम हाटी का मदन पटेल पहले से ही खड़ा था। पीडि़त सचिन ने बताया कि दोनों उसे 112 का वाहन चलाता है पुलिस का मुखबिरी करता है। दारू जुआ को पकड़वाता है कहते हुए अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्कों से उसकी जोरदार पिटाई कर दी। पीडि़त युवक ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर भागा तो वो दोनों उसके घर के पास भी आ पहुंचे जिसके कारण डरकर वह हाटी से कुदमुरा की तरफ भाग गया था। छाल पुलिस उसे कुदमुरा से अपने साथ लेकर थाने पहुंची है, दोनों के द्वारा मारपीट किये जाने से उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है।
बहरहाल पीडि़त युवक की रिपोर्ट के बाद छाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।