बालोद

गौ तस्करी मवेशियों से भरी वाहन जब्त, तस्कर फरार
12-Nov-2024 2:38 PM
गौ तस्करी मवेशियों से भरी वाहन जब्त, तस्कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 नवंबर।
बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम रेंगाडबरी में मंगचुवा पुलिस ने गौ तस्करी करते हुए एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें 27 मवेशियों को बुरी तरह से ठूंसा गया था। पुलिस ने वाहन को थाने लाकर जब्त कर लिया और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी।

वाहन में छोटे गो वंशों को भरकर तस्कर ले जा रहे थे। यह कार्रवाई पुलिस के धरपकड़ अभियान के तहत हुई। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई में वाहन चालक फरार हो गया है। पुलिस अब वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। यह मामला मंगचुवा थाना क्षेत्र का है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news