बेमेतरा

धान उपार्जन केंद्र बीजाभाट में तैयारियों का लिया जायजा
10-Nov-2024 3:24 PM
धान उपार्जन केंद्र बीजाभाट में तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर ने खरीदी की कम्प्यूटर प्रक्रिया को समझा

बेमेतरा, 10 नवंबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शनिवार को धान उपार्जन केंद्र बीजभाट का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर डमी किसान के माध्यम से धान उपार्जन की कम्प्यूटर प्रक्रिया को समझा और उसकी बारीकियों की जानकारी ली।

कलेक्टर शर्मा ने किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्र पर छाया, पानी और बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि शौचालय की सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद उन्होंने बेरला के धान संग्रहण केंद्र का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला पिंकी मनहर, जिला खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बसंत कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news