‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,9 नवंबर। ठेका श्रमिकों के एरियर एवं बोनस पर 30 नवम्बर तक भुगतान किये जाने की सहमति बनी। इसके बाद हड़ताल स्थगित कर दिया गया।
ज्ञात हो कि संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) यूनियन के द्वारा गायत्री भूमिगत खदान के ठेका श्रमिकों के एरियर, बोनस सहित 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 14, 15 एवं 16 नवंबर को तीन दिवसीय काम बंद एवं कोयला परिवहन बंद हड़ताल का आह्वान किया था, जिसके परिपेक्ष्य में प्रबंधन द्वारा 7 नवम्बर को संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के साथ बैठक कर ठेका श्रमिकों की सभी समस्याओं पर चर्चा कर जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में ठेका श्रमिकों के एरियर एवं बोनस पर 30 नवम्बर तक भुगतान किये जाने की सहमति बनी। इसके पश्चात श्रम संघ के द्वारा प्रबंधन को आंदोलन स्थगित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार तिवारी, महाप्रबंधक (संचालन) संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसकेपी शिंदे, सहक्षेत्र प्रबंधक (आरजीके) यूएन झा के साथ अनुपम दास कार्मिक प्रबंधक एवं विजय माहकूल सहायक कार्मिक प्रबंधक उपस्थित थे।
श्रम संघ की ओर से बैठक में क्षेत्रीय सचिव का. पंकज गर्ग, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का. आरके द्विवेदी, का. मनोज कुमार, का. सलमान खान के साथ ठेका श्रमिक का. धर्मजीत, का. सोमार साय, का. झमन सिंह, का. राम पुकार देवांगन, का. मुरली धर सिंह, का. बालेश्वर राजवाड़े, का. राजेश यादव, का. श्यामलाल सिंह उपस्थित थे।