सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने आज बतौली एवं सीतापुर ब्लॉक में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्ढ्ढक्र 2026) के अंतर्गत संचालित कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीतापुर एसडीएम राम सिंह ठाकुर, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने ग्राम मंगारी, बालमपुर, बेलजोरा, धरमपुर एवं पेटला का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे, गणना पत्रक फॉर्म के वितरण, संकलन तथा रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने फॉर्मों के जमा एवं डिजिटल प्रविष्टि की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यों का शत-प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रों में मुनादी कराकर अधिक से अधिक नागरिकों को एसआईआर के गणना पत्रक फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा करने हेतु प्रेरित करें, जिससे ऑनलाइन एंट्री समय पर पूर्ण हो सके।कम प्रगति वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए।
उन्होंने आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर जोर दिया। कलेक्टर श्री भोसकर ने मैदानी अमले को कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है।
अत: प्रत्येक चरण को गंभीरता, पारदर्शिता और समर्पण के साथ किया जाए। उन्होंने बीएलओ को नागरिक सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पुनरीक्षण कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश भी दिए।


