सरगुजा
अंबिकापुर, 27 नवम्बर। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार द्वारा 26 नवम्बर को 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सुरक्षाकर्मियों तथा निर्दोष नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ के सदस्यों, खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों के साहस और बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 26/11 हमले में शहीद हुए जवानों का बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनके पराक्रम एवं अदम्य साहस को स्मरण करते हुए सभी ने राष्ट्र की एकता, शांति एवं सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक खिलाड़ी, कोच, खेलप्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने किया।


