सरगुजा

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में मितानिनें सम्मानित
26-Nov-2025 9:01 PM
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में मितानिनें सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 नवंबर। मितानिन दिवस के अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में मितानिन दीदियों को सम्मानित किया गया।

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मितानिनों को सम्मानित किया गया तथा कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला नेताम ने कहा कि मितानिन दीदियों के द्वारा मरीजों को घर-घर जा कर वय वंदना कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाना, मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण, उनको समय पर अस्पताल पहुंचाना, गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव तक पहुंचाना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम को आम जनता एवं मरीजों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

 स्वास्थ्य क्षेत्र में मितानिन दीदियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा शहरी, सुपरवाईजन अनिल पाण्डेय, धनेश प्रताप सिंह एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट