सरगुजा
मतदाता सूचियों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के पालन में जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) कार्यों के तहत उदयपुर विकासखण्ड ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उदयपुर क्षेत्र ने मतदाता सूचियों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्व सफलता पूर्वक पूर्ण कर जिले में एक नया मानक स्थापित किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक एवं उदयपुर एसडीएम बन सिंह नेताम के नेतृत्व में यह उपलब्धि संभव हुई। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों का सत्यापन, नामों का मिलान, बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे, नए पात्र मतदाताओं की जानकारी संकलित करना, अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृतकों के नामों का परीक्षण सहित सभी आवश्यक प्रपत्रों का अद्यतन कार्य सुव्यवस्थित तरीके से किया गया।
उदयपुर विकासखण्ड में कुल 78 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों को पूर्णतया डिजिटल प्रारूप में परिवर्तित कर सुरक्षित डेटाबेस पर अपलोड किया गया है। प्रक्रिया में विशेष रूप से पात्र मतदाताओं की आयु, पते, फोटो और दस्तावेजों का सत्यापन अत्यंत दक्षता के साथ किया गया। इसके अतिरिक्त, नए मतदाताओं के पंजीकरण और सुधार हेतु भी शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
उदयपुर एसडीएम बनसिंह नेताम ने बताया कि यह सफलता बीएलओ, सुपरवाइजर, निर्वाचन कर्मियों एवं तकनीकी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। सभी कर्मचारियों ने समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोसकर ने उदयपुर टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों को इसी प्रकार प्रेरित होकर कार्यों को समय पर और पारदर्शी रूप से पूर्ण करना चाहिए। इससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया और भी अधिक व्यवस्थित, सटीक तथा मतदाताओं के अनुकूल बनेगी।
जिले के अन्य विकासखण्डों में भी डिजिटाइजेशन एवं मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया तेज गति से जारी है और जल्द ही सभी क्षेत्रों में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


