सरगुजा
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का 27 से 29 तक तीन दिनी विधानसभा दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,25 नवंबर। संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में अपेक्षित पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें एसआईआर-2025 (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान को गति देने हेतु विधानसभावार युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं किसान मोर्चा के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की सूची जारी की गई।
युवा मोर्चा विधानसभा अम्बिकापुर प्रभारी एवं सह प्रभारी में अंशुल श्रीवास्तव प्रभारी, हर्ष जायसवाल सह प्रभारी, वीर सोनी सह प्रभारी, शुभम भदौरिया सह प्रभारी , विधानसभा लुण्ड्रा के लिए चंदन शुक्ला प्रभारी, अभिषेक पावले सह प्रभारी, आशीष यादव सह प्रभारी, अंशुमल गर्ग सह प्रभारी, विधानसभा सीतापुर के लिए आर. डी. चौहान प्रभारी, अनीश यादव सह प्रभारी, नरेन्द्र पैकरा सह प्रभारी, अतीश पाण्डेय सह प्रभारी बनाये गए हैं ।
महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी में विधानसभा अम्बिकापुर के सोनू तिग्गा प्रभारी, रश्मि जायसवाल सह प्रभारी, ममता तिवारी सह प्रभारी, विधानसभा लुण्ड्रा के लिए मीरा बैरागी प्रभारी, रूपा गुप्ता सह प्रभारी, सीमा राजवाड़े सह प्रभारी, विधानसभा सीतापुर के लिए ललिता तिर्की प्रभारी, मुनेश्वरी पैकरा सह प्रभारी, सुनीता पैकरा सह प्रभारी बने हैं ।
इसी क्रम में किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी में अम्बिकापुर के सोमनाथ सिंह प्रभारी, मनोज कुमार राजवाड़े सह प्रभारी, संतोष जायसवाल सह प्रभारी, विधानसभा लुण्ड्रा के उमाशंकर उपाध्याय प्रभारी, रघुनाथ गुप्ता सह प्रभारी, राजू पाण्डेय सह प्रभारी, विधानसभा सीतापुर के जितेश्वर पाठक प्रभारी, राज कुमार गुप्ता सह प्रभारी एवं प्रदुमन पैकरा सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ।
बैठक में जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने एसआईआर अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस अभियान में पूर्ण समर्पण भाव से जुटे हुए हैं। आगामी 27, 28 एवं 29 नवम्बर को एसआईआर कार्य की समीक्षा एवं सहयोग हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता तीनों विधानसभा में तीन दिवसीय दौरा करेंगे तथा आमजन, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से भेंट करेंगे।
बैठक में जिला महामंत्री विनोद हर्ष, महामंत्री द्वय अरुणा सिंह, जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, एसआईआर संयोजक निलेश सिंह, सह संयोजक वैभव सिंह देव एवं श्रवण दास, जिला संवाद प्रमुख रूपेश दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


