सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा संविधान दिवस को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में संविधान पर मौजूद खतरे, जांच एजेंसियों के दुरूपयोग, एसआईआर में मतदाताओं पर थोपी गई जवाबदेही और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
परिचर्चा की शुरुआत से पूर्व महिला सेवादल की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। इसके उपरांत वक्ताओं ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न बिहार चुनाव ने साबित किया कि किस प्रकार से चुनाव आयोग जैसी संस्थान का कठपुतली की तरह उपयोग करते हुए चुनाव जीता गया।
सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त ए पी सांडिल्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रशासनिक हलकों में एक दबाव है और इस गैरवाजिब दबाव के कारण प्रशासनिक अधिकारी संविधानिक आचरण के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं। बुलडोजर कानून और जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष पर दबाव बनाने की करवाई को उन्होंने इसका उदाहरण बतलाया। सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, दुर्गेश गुप्ता, शकीला सिद्दकी ने भी सम्बोधित किया।
सेवादल के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार ने परिचर्चा का संचालन किया। इस दौरान इंद्रजीत सिंह धंजल, संध्या रवानी, अनूप मेहता, जमील खान, गुरुप्रीत सिद्धु, अमित तिवारी राजा, रजनीश सिंह, सोहन जायसवाल, अमित सिन्हा, अविनाश कुमार, अमित सिंह, प्रभात रंजन सिन्हा, रोशन कन्नौजिया, चंचला सांडिल्य, अनुराधा सिंह, एंजेला केरकेट्टा, मंजू सिंह, उर्मिला विश्वास, मोमिना खातून,लुकस एक्का, केदार यादव आदि उपस्थित रहे।


