सरगुजा

संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक की गरिमा, अधिकारों और समानता की नींव - परवेज आलम
26-Nov-2025 9:06 PM
संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक की गरिमा, अधिकारों और समानता की नींव - परवेज आलम

अंबिकापुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज गांधी ने कहा कि आज के दिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित उन सभी महान निर्माताओं को मैं नमन करता हूँ, जिन्होंने हमें यह प्रगतिशील, समावेशी और लोकतांत्रिक मार्गदर्शिका प्रदान की। लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों का सम्मान और जनता के अधिकारों की सुरक्षा ही हमारे राष्ट्र की असली शक्ति है। संविधान गरीबों और वंचितों का सुरक्षा कवच है, उनकी शक्ति है।

आगे कहा कि संविधान एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक की गरिमा, अधिकारों और समानता की नींव है।

संविधान दिवस पर हम यह पुन: प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिए, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे।


अन्य पोस्ट