बेमेतरा

सूने मकान से 7.20 लाख पार
08-Nov-2024 3:14 PM
सूने मकान से 7.20 लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर।
ग्राम सरदा में मेडिकल करोबारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने नकद रकम, सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान पार कर दिए। पुलिस ने प्रार्थी राजू साहू कि रिपोर्ट पर घर में घुसकर 7 लाख 20 हजार की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वारदात दर्ज होने के बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने मौका निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक दिवाली मानने गए मेडिकल दुकान संचालक राजू साहू के सूने मकान में अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। संचालक के घर के अंदर घुसे चोर ने नकद व सोने के जेवर चोरी कर लिए। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बीते 1 नबंबर को पूरे परिवार सहित घर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने मूल गांव घठोली चला गया था। 3 नंवबर को अपने घर वापस पहुंचे तो पाया कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। वहीं उसके भाई अर्जुन साहू के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा हुआ था, जिसे देखने के बाद चोरी होने का आभास हुआ। उसने आलमारी व अन्य स्थानों पर रखी नकद रकम व जेवर को तलाशा तो सब गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बेरला पुलिस की टीम ने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, खोजी डॉग व अन्य तकनीकी टीम की सहायता से जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस नें प्रार्थी राजू साहू कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (क), 331 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

एसपी ने विशेष टीम का किया गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह व सायबर सेल, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के साथ ग्राम सरदा में प्रार्थी के मकान पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अज्ञात आरोपियों को खोजने के लिए विशेष टीम गठित की।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news