सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 नवंबर। अंबिकापुर नगर के बौरीपारा मोहल्ले में रहने वाले एएसआई अजीत मिश्रा के बेटे कृतश मिश्रा ने एनडीए परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। वे पायलट बनेंगे ।
कृतश मिश्रा ने सैनिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एनडीए की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में वे ऑल इंडिया में 126 वां रैंक लाकर एनडीए क्वालीफाई कर लिया। कृतश की इस सफलता से पूरा अंबिकापुर नगर गौरवान्वित हुआ है, वहीं उनके परिजनों में खुशी की लहर है।
कृतश ने बताया कि एनडीए क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल में 900 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें वजन कम करने 40 दिन का समय दिया गया था, इस बीच वह अपना वजन घटाकर मेडिकल भी निकाल लिए। कृतश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मामा-मामी, गुरुजन व अपने दोस्तों को दिया।
कृतश ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई एवं सेल्फ स्टडी से वह इस एग्जाम को क्वालीफाई किए है, वह किसी भी प्रकार का कोचिंग बाहर से नहीं किए है।
चयनित होने के बाद 3 साल एनडीए में प्रशिक्षण होगा एवं 1 साल एयरपोर्ट अकादमी में, इसके बाद एयर फोर्स में वह पायलट बनेंगे।