बिलासपुर

धान खरीदी की सीसीटीवी से होगी निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक कांटे से ही होगी तौल
07-Nov-2024 2:31 PM
धान खरीदी की सीसीटीवी से होगी निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक कांटे से ही होगी तौल

14 नवम्बर से शुरू हो रही प्रक्रिया पर संभाग के कलेक्टर्स के साथ खाद्य सचिव ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव अन्बलगन पी ने मंथन सभाकक्ष में कलेक्टरों के साथ एक समीक्षा बैठक में बिलासपुर संभाग में धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खरीदी केंद्रों पर पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए, जिनमें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, इलेक्ट्रानिक कांटा बाट का उपयोग और वास्तविक किसानों के अधिकारों की रक्षा के उपाय शामिल हैं।

बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे, एमडी मार्कफेड रमेश शर्मा, तथा संभाग के 8 जिलों के कलेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। खाद्य सचिव अन्बलगन पी ने निर्देश दिया कि सभी खरीदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत नजर रखी जा सके। हर केंद्र पर दो कैमरे होंगे, जबकि संग्रहण केंद्रों और राइस मिलों में भी कैमरे इंस्टाल किए जाएंगे।

सचिव ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसानों के लिए है और दलालों व कोचियों की गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया के दौरान कोई भी बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। राज्य शासन ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा निर्धारित की है, और इसी के अनुसार खरीदी की जाएगी ताकि सभी किसानों का एक-एक दाना खरीदा जा सके।

अन्बलगन पी ने कहा कि किसानों के लिए खरीदी केंद्रों पर छाया और पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही बारदाने की उपलब्धता और किसानों के भुगतान की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को बैंक से नकद निकासी में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए बैंक में पर्याप्त कैश की व्यवस्था की जाए।

खाद्य सचिव ने कहा कि खरीदी प्रक्रिया का ट्रायल रन पहले ही कर लिया जाए ताकि किसी भी तकनीकी खामी को समय रहते दूर किया जा सके। उन्होंने मौसम के बदलते हालात को ध्यान में रखते हुए फड़ पर रखे धान को बेमौसम बारिश से बचाने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में खरीदी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया और यह निर्देश दिया गया कि केंद्रों पर चेकलिस्ट के अनुसार सभी तैयारियां 14 नवम्बर से पहले पूरी कर ली जाएं, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से शुरू हो सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news