बिलासपुर

कुएं से मेंढ़क निकालने उतरे पिता-पुत्र की करंट से मौत
08-Jul-2025 12:58 PM
कुएं से मेंढ़क निकालने उतरे पिता-पुत्र की करंट से मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 8 जुलाई। सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में एक दर्दनाक हादसे में पिता और बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों कुएं में मरे हुए मेंढ़क को निकालने उतरे थे, लेकिन समर्सिबल पंप के खुले तार से पानी में करंट फैल गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए।

हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गांव में यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, ऊनी गांव में सोमवार सुबह पिता और बेटा अपने घर के कुएं में मेंढ़क को निकालने के लिए उतरे थे। लेकिन कुएं में लगे समर्सिबल पंप के तार खुले थे और पानी में करंट फैल गया। जैसे ही दोनों पानी के संपर्क में आए, उन्हें जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

एक साथ पिता और बेटे की मौत से गांव में शोक का माहौल है।


अन्य पोस्ट