बिलासपुर

टीसी मांगने गई छात्रा को प्राचार्य ने थप्पड़ मारा, रिपोर्ट दर्ज
11-Jul-2025 6:54 PM
टीसी मांगने गई छात्रा को प्राचार्य ने थप्पड़ मारा, रिपोर्ट दर्ज

महंगी फीस न भर पाने के कारण कॉलेज छोडऩा चाहती थी खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 जुलाई। सरकंडा की रहने वाली छात्रा अंकिता यादव जब कॉलेज से टीसी लेने गई तो वहां ऐसा हंगामा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। अंकिता का आरोप है कि कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य ने उसे थप्पड़ मार दिया और एक शिक्षक ने भी उसके साथ बदतमीजी की।

अंकिता यादव ने साल 2021-22 में खेल कोटे से रतनपुर के बीआर साव कॉलेज में बीएससी पहले साल में दाखिला लिया था। उसने दूसरे साल तक पढ़ाई की लेकिन तीसरे साल की फीस ज्यादा होने से जमा नहीं कर पाई। इसलिए उसने टीसी यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने कॉलेज जाना सही समझा।

पहले तो प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसे किसी और दिन आने को कहा, लेकिन अंकिता का कहना है कि जब वह बुधवार को फिर कॉलेज गई तो प्राचार्य ने उसे डांटा और बहस करते-करते थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान शिक्षक रमेश साहू ने भी उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

छात्रा के साथ उसके परिजन भी थे, जिन्होंने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद अंकिता ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया और रतनपुर थाने जाकर शिकायत दी।

रतनपुर टीआई नरेश चौहान ने बताया कि टीसी को लेकर छात्रा और प्राचार्य के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। प्राचार्य द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट