बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 8 जुलाई। पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं जल संरक्षण को बढ़ाने ग्राम भैंसाझार में बैराज के पास शनिवार को वृहद वृक्षारोपण किया गया। यह पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, जो बांध के आसपास के क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कारगार साबित होगी।
बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार पर्यावरण को हराभरा बनाने एवं भू-जल संरक्षण हेतु पूरे जिले में महाअभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में लगभग 1000 पौधे जिसमें नीम आम जामुन अशोक गुलमोहर बदाम कटहल मुनगा आंवला नींबू एरिकापाम कदम चम्पा अमरूद के साथ अन्य प्रजाति के पौधे भैंसाझार में जल संसाधन विभाग के ईई एसडीओ इंजीनियर तथा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों के सहयोग से पौधे लगाए गए।
यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण को बेहतर बनाना और क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा, कि वृक्षारोपण से क्षेत्र में एक स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करेगा। इस पहल से न केवल क्षेत्र की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि यह जल निकायों के स्वास्थ्य और स्थिरता में भी सुधार करेगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी जायसवाल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोटा, राजेन्द्र प्रसाद साहू , अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन सर्वेक्षण उपसंभाग कोटा ,उप अभियंता रजत जायसवाल, मनोज मरावी जनपद सदस्य, चंद्रपाल सिंह उइके सरपंच भैंसाझार, कमल अरविंद सरपंच जोगीपुर रवि जयसवाल, सूरेंद्र आर्मो, संजय श्याम, शत्रुघन बिरको, नरेश राज, सनी धुर्वे एवं अन्य विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कोटा संभाग अंतर्गत तखतपुर उपसंभाग द्वारा 500 पौधे छुटकू गोठान में एवं घोंघा उपसंभाग द्वारा 500 पौधे करगीकला गोठान में लगाए जा रहे है।