बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 8 जुलाई। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में लगातार पांच दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी, तालाब, खेत-खलिहान लबालब नजर आ रहा है। वहीं लगातार भारी बारिश होने के कारण कोटा - रतनपुर मार्ग कलहामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बह गया।
डायवर्सन पुलिया निमार्णाधीन पुलिया निर्माण कार्य के पहले बैरिकेड्स और सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया है, जिससे जन हानि होने की आशंका है। लोकनिर्माण विभाग और ठेकेदार द्वारा सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया गया है। यह गांव कलहामार, कलमीटार, कोरबा, रतनपुर, मुख्य मार्ग को जाने वाली सडक़ है। वहीं पुलिया निर्माण तय समय-सीमा नहीं बनने के कारण आम नागरिकों, स्कूल-कॉलेज बच्चों, एम्बुलेंस व गाडिय़ों को ज्यादा दूरी तय होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोटा-रतनपुर मार्ग में कलहामार चांपी निर्माणाधीन पुलिया निर्माण ठेकेदार ने डायवर्सन पुलिया बनाया था, लगातार बारिश होने के चांपी नाला में नया पुलिया के नीचे तक पानी का बहाव चल रहा है,
वहीं लोकनिर्माण विभाग व ठेकेदार द्वारा आम जनता और आसपास गांव में दिनभर आना-जाना लगा रहता है, वहीं प्रशासन और ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स, या सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगाया है।
गांव वालों के द्वारा तेज बहाव चांपी नाला में नहा रहे हैं, वहीं रात में बड़ी गाड़ी और आम जनता रहागीर को निमार्णाधीन पुलिया में तेज बहाव के वापस आना पड़ रहा है, वहीं लोकनिर्माण विभाग और ठेकेदार द्वारा सुरक्षा नहीं किया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका है।