बिलासपुर

एसईसीएल में हड़ताल के दिन ज्यादा कोयला उत्पादन और ओबीआर निष्कासन दर्ज
10-Jul-2025 1:12 PM
एसईसीएल में हड़ताल के  दिन ज्यादा कोयला उत्पादन और ओबीआर निष्कासन दर्ज

लगभग 50 फ़ीसदी श्रमिकों ने दिया आंदोलन का साथ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 जुलाई। श्रमिक संगठनों द्वारा 9 जुलाई को बुलाई गई हड़ताल के बावजूद एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर असर नहीं पड़ा। उल्टे पहली पाली में बीते दिन की तुलना में ज्यादा कोयला उत्पादन और अधिक ओबीआर (ओवर बर्डन रिमूवल) दर्ज किया गया। देशव्यापी हड़ताल के दौरान कंपनी ने उत्पादन व संचालन की निरंतरता बनाए रखने में सफलता हासिल की।

एसईसीएल के अनुसार, पहली पाली में कर्मचारियों की उपस्थिति लगभग 51 प्रतिशत रही, जबकि दूसरी पाली में यह आंकड़ा 47 प्रतिशत तक पहुंचा। इसके बावजूद 20 में से 19 ओपन कास्ट खदानें आंशिक या पूरी तरह से काम करती रहीं। भूमिगत खदानों (UG Mines) में करीब एक तिहाई खदानें पूरी तरह से सक्रिय रहीं, जबकि एक तिहाई आंशिक रूप से कार्यरत थीं। भूमिगत खदानों में कर्मचारियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही।

कोयला उत्पादन: पहली पाली में 87,197 टन कोयला निकाला गया, जो कि एक दिन पहले की तुलना में अधिक है (कल का आंकड़ा: 85,419 टन)।

ओबीआर निष्कासन: 181970 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर निकाला गया, जबकि पिछली पहली पाली में यह 132433 मिलियन क्यूबिक मीटर था।

हड़ताल के दौरान एसईसीएल प्रबंधन ने उत्पादन बनाए रखने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम बेहतर ढंग से किए। श्रमिक संगठनों की अपील का आंशिक प्रभाव पड़ा, पर कंपनी की उत्पादन क्षमता पर इसका असर नहीं पड़ा।


अन्य पोस्ट