बिलासपुर

पाली और बांकीमोंगरा में 8 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
07-Jul-2025 1:25 PM
पाली और बांकीमोंगरा में 8 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

पुल, पेयजल, भवन निर्माण सहित कई विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 7 जुलाई। कोरबा जिले में रविवार को विकास की रफ्तार को और तेज करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने लगभग 8 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। पाली और बांकीमोंगरा में आयोजित इन कार्यक्रमों में पुल, सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और जल योजना जैसी कई सौगातों की घोषणा की गई।

पाली में 4 करोड़ 75 लाख के कार्यों का भूमिपूजन और 67 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही, बांकीमोंगरा में 2 करोड़ 10 लाख के कार्यों की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर विधायक तुलेश्वर मरकाम, प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल और बांकीमोंगरा अध्यक्ष सोनी विकास झा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, जिससे विकास दुगुनी रफ्तार से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

उन्होंने पाली में दो करोड़ के नए कार्यों की घोषणा करते हुए बताया कि एक करोड़ की लागत से पुल, सर्वकलार समाज और साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा डीएमएफ मद से भी एक करोड़ के कार्य मंजूर किए जाएंगे।

पाली के वार्ड नंबर 3 में एक पुराने पुल की जगह नए पुल की मांग पर मंच से ही उप मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी। जब रास्ते में खड़े स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी कलेक्टर अजीत वसंत ने दी, तो सभी ने खुशी जाहिर की और उप मुख्यमंत्री का आभार जताया।

बांकीमोंगरा में जल आवर्धन योजना के लिए 8 करोड़ और अन्य कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाबी दी गई और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया।

 

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मोदी की गारंटी पर तेज़ी से काम हुआ है। 18 लाख आवासों की स्वीकृति, 2 साल का धान बोनस, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह, तेंदूपत्ता की रिकॉर्ड दर से खरीदी और सामाजिक पेंशन ने लोगों को राहत दी है।

विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी और पुल-पुलिया जैसे बुनियादी ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि सरकार जनकल्याण की योजनाओं से हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही है।

इस मौके पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट