बिलासपुर

बिलासपुर, 6 जुलाई । रविवार सुबह से बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। पुराना बस स्टैंड, मिशन अस्पताल रोड, सरकंडा और आसपास की कॉलोनियां पूरी तरह पानी में डूब गई हैं।
अरपा नदी इस वक्त उफान पर है और उससे लगे निचले इलाकों में घरों तक पानी पहुंच चुका है। लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं।
नगर निगम ने पहले दावा किया था कि इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन तेज बारिश ने सारे दावे हवा कर दिए। हालात देखकर लगता है कि प्रशासन की तैयारी सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही।
इधर, मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि आज यानी रविवार को बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।