बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 4 जुलाई। शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गंज कोटा में नगर पंचायत उपाध्यक्ष, संकुल प्राचार्य, बीआरसी प्रमुख,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम व न्योता भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के द्वारा तिलक चंदन लगाकर आरती करते हुए मीठा खिलाकर प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशी एवं सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन के रूप में प्रदीप कौशिक उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोटा के द्वारा सभी बच्चों को पढ़ लिखकर खूब आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया।
संकुल प्राचार्य आशा दत्ता द्वारा सभी बच्चों को नव प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की महत्ता एवं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बताते हुए सभी बच्चों को शुभकामना दिए। पार्षद व कानूनविद नरेंद्र गोस्वामी द्वारा गंज स्कूल में अपनी बीते पुराने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए सभी बच्चों को शासन द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ लेते हुए जिंदगी में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी द्वारा स्कूल के बाउंड्रीवॉल ऊपर उठाने व जल की समस्या को आगे रखकर अति शीघ्र इनके निवारण का मांग उपस्थित मंच के सामने रखा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप कौशिक नगर पंचायत उपाध्यक्ष, आशा दत्ता संकुल प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,प्रमोद शुक्ला बीआरसी प्रमुख, दीपिका रोज किंडो सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा,संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी,नरेंद्र गोस्वामी पार्षद , पार्वती साहू पार्षद,बलदेव साहू पार्षद प्रतिनिधि,देवी साहू पूर्व पार्षद,शिक्षक कृष्ण कुमार, अंजनी शर्मा,अश्वनी साहू,लिपिका मरावी,मानस जयसवाल, ज्योति धीवर, स्वाति सिंह,अनामिका चंद्रनाहू, मोमबत्ती, लीला साहू, दुर्गा साहू, शैल कश्यप, बैसाखिया यादव, रानी साहू, रामकुमारी सोनी एवं बड़ी संख्या में पालक समुदाय व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी साहू शिक्षक ने किया।