बिलासपुर

सत्यनिष्ठा और भष्टाचार के खिलाफ सजग है एसईसीएल- डॉ. मिश्रा
06-Nov-2024 12:46 PM
सत्यनिष्ठा और भष्टाचार के खिलाफ सजग है एसईसीएल- डॉ. मिश्रा

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर सीएमडी ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई

बिलासपुर, 6 नवंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का समापन 5 नवंबर को वसंत विहार स्थित रविंद्र भवन में किया। समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि एसईसीएल में कार्यरत हर कर्मचारी सतर्कता आयोग के निर्देशों के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित है। उन्होंने कहा, ‘मिशन फाइट के माध्यम से हम अपने कर्मियों को सत्यनिष्ठा का महत्व सिखा रहे हैं, जबकि मिशन जटायु के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने की प्रेरणा दे रहे हैं।’

मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) हिमांशु जैन ने अपने वक्तव्य में सतर्कता जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एसईसीएल की 1985 में स्थापना के बाद से इस सफलता का श्रेय हमारे कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार कर्मचारियों को जाता है। उन्होंने इस वर्ष के थीम ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ पर जोर देते हुए कहा कि सत्यनिष्ठा न केवल हमारे कार्य का मूल है, बल्कि इसके बिना किसी समाज या संस्था की उन्नति संभव नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास और निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान में बच्चों की भागीदारी से समाज के विभिन्न वर्गों में भ्रष्टाचार के प्रति सजगता का संदेश प्रभावी रूप से पहुंचा है। साथ ही, उन्होंने इस जागरूकता को अपनी जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया।

समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने पौधारोपण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने सतर्कता जागरूकता प्रतिज्ञा का पठन करवाया जिसे सभी ने दोहराया। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा द्वारा ई-स्मारिका ‘स्पंदन’ और एसआई हैंडबुक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में एसईसीएल की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन, साईं नृत्य निलयम बिलासपुर द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति और छैलाजी ग्रुप द्वारा ‘जामुन का पेड़’ नाटक का मंचन हुआ। कार्यक्रम के अंत में सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news