बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 नवंबर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने सजग और सतर्क संरक्षा कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। प्रत्येक माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान उन कर्मचारियों को मान्यता दी जाती है जिन्होंने अपनी सजगता से रेलवे परिचालन को सुरक्षित बनाया है। इसी कड़ी में 5 नवंबर को रेलवे के छह संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
बिलासपुर रेल मंडल के लोको पायलट (मेल एक्सप्रेस) सर्वेश्वर साहू का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। 13 अक्टूबर 2024 को, परमालकसा–राजनांदगांव सेक्शन में ट्रेन संचालन के दौरान उन्होंने रेल पटरी के स्तर में अंतर को महसूस कर तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए। इस तत्परता से उन्होंने न केवल दुर्घटना को टाला बल्कि टीएलसीनागपुर और स्टेशन मास्टर परमालकसा को सूचित कर इस बात का भी ध्यान रखा कि आगे कोई अन्य ट्रेन उस मार्ग पर न आए। उनके सतर्क निर्णय के चलते रेल-फ्रैक्चर की पहचान हुई, जिसकी मरम्मत के बाद रेल संचालन पुन: सुचारु रूप से बहाल हो सका।