बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 नवंबर। कोटा में अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर कोटा थाना प्रभारी उमेश साहू को एसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। इसी प्रकार, मस्तूरी थाना में एक सडक़ हादसे के मामले में दो एफआईआर दर्ज करने के कारण टीआई अवनीश पासवान को भी पद से हटाया गया है। कोटा थाने का प्रभार प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा को सौंपा गया है, जबकि मस्तूरी थाने की जिम्मेदारी ट्रैफिक के टीआई सईद अख्तर को दी गई है।
सोमवार को आबकारी विभाग ने टिंगीपुर जंगल से 675 लीटर कच्ची शराब और 1800 किलो लहान जब्त किया था, जिसके बाद कोटा थाना प्रभारी पर यह कार्रवाई की गई। इससे पहले क्राइम मीटिंग में भी एसपी ने कोटा टीआई को चेतावनी दी थी, लेकिन क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान पर थाना क्षेत्र में अपराधों के प्रति धीमी प्रतिक्रिया और हाल ही में हुई एक हत्या के मामले में लचर कार्यप्रणाली के आरोप लगे। इसके अतिरिक्त, एक सडक़ हादसे में दो एफआईआर दर्ज करने की गलती भी हुई, जिस पर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। अब सईद अख्तर मस्तूरी थाने के नए प्रभारी होंगे।
इसी क्रम में, सिविल लाइन थाना में लंबित अपराधों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एसपी ने दो एएसआई को भेजा है। लाइन से एएसआई जीवन साहू और मस्तूरी से ममता दुबे को सिविल लाइन थाने में पदस्थ किया गया है। एसपी ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।