बिलासपुर

4सी श्रेणी एयरपोर्ट बनने तक जारी रहेगा संघर्ष
27-Oct-2024 12:47 PM
4सी श्रेणी एयरपोर्ट बनने तक जारी रहेगा संघर्ष

हवाई सुविधा आंदोलन के पांच साल पूरे हुए, नागरिकों ने रखी सर्वधर्म सभा

बिलासपुर, 27 अक्टूबर। बिलासपुर में हवाई सुविधा के विस्तार के समर्थन में हवाई सुविधा जन संघर्ष ने आंदोलन के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सभा आयोजित की। इसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभा में सभी धर्म गुरुओं ने हवाई सुविधा के विस्तार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नागरिकों ने फ़ोर सी एयरपोर्ट निर्माण और महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, और ईसाई समुदाय के धर्मगुरुओं, पंडित दीपक मिश्रा, मौलाना उमर साहब, ज्ञानी मान सिंह जी, और पादरी राजेश मसीह ने ईश्वर से प्रार्थना कर बिलासपुर के लिए एक सर्व-सुविधा संपन्न हवाई अड्डे की कामना की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने समिति की इस पहल की सराहना की।इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि पिछले पाँच वर्षों में बिलासपुर को एक एयरपोर्ट और पांच शहरों तक की उड़ानों की सुविधा मिली है, लेकिन एक बड़े एयरपोर्ट और महानगरों तक सीधी उड़ानों का अभाव बना हुआ है। इस विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली जमीन का स्थानांतरण और लगभग 300 करोड़ रुपये की मंजूरी आवश्यक है।

समिति ने बताया कि यह राशि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है, जहां खनिज रॉयल्टी से भारी आय होती है।सभा में उपस्थित हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्यों –बद्री यादव, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, महेश दुबे, मनोज तिवारी, विजय वर्मा, सीमा पांडे और अन्य ने धर्मगुरुओं का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया।सभा के समापन में विधायक अटल श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि वे आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उपस्थित नागरिकों ने बिलासपुर की एकता और मीडिया का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस जन आंदोलन को हमेशा समर्थन दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news