बालोद
जिलाधीश के नगर आगमन पर वकीलों ने समस्याओं से कराया अवगत
17-Oct-2024 7:23 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 17 अक्टूबर। बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के दल्लीराजहरा-डौंडी दौरे के दौरान जगेंद्र भारद्वाज द्वारा व्यवहार न्यायालय की अव्यवस्था, शौचालय, पार्किंग, पेयजल, बाररूम की कमी से अवगत कराया और समस्याओं को दूर करने आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा के वकील सतत एसडीएम एवं नगर पालिका से शिकायत करते आ रहे हैं, पर आज तक एक भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। इस समस्या से संबंधित शिकायत ज्ञापन एसडीएम को महीने भर पहले भी वकीलों द्वारा किया गया है।
कलेक्टर ने एसडीएम आर के सोनकर को समस्या का हल करने का आदेश दिया है।