बालोद

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह: वन विभाग ने निकाली बाइक रैली
08-Oct-2024 4:06 PM
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह: वन विभाग ने निकाली बाइक रैली

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 8 अक्टूबर। पूरे देश प्रदेश सहित बालोद जिले में मनाए जा रहे वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को दल्लीराजहरा और डौंडी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दल्लीराजहरा से डौंडी तक बाइक रैली निकालकर वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने और उनको किसी प्रकार नुकसान न पहुँचाने आमजनों से बैनर पोस्टर के माध्यम से अपील की।

एसडीओ जेएल सिन्हा ने  बताया कि डीएफओ बालोद बीपी सरोटे के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर 2 से 8 अक्टूबर तक पूरे देश भर में मनाए जाने वाले वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत गांव गांव में बनी वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर बैनर पोस्टर लगाकर वन्य प्राणियों को बचाने और विलुप्त हो रही प्रजातियों के बारे में जागरूक किया गया और इसी तारतम्य में सोमवार को राजहरा से डौंडी तक बाइक रैली भी निकाली गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल भोंडेकर ने बताया कि वन्य प्राणी खाने और पानी की तलाश में कभी कभी शहरी और रहवासी क्षेत्रों का रुख कर लेते है। जिन्हें देखकर आमजनता कई बार इन्हे जाने अनजाने में मार देती है जो कि एक गंभीर अपराध है। रहवासी क्षेत्र में वन्य जीवों के आ जाने पर इन्हे मारने या नुकसान पहुंचाने की जगह वन समितियों के सदस्यों एवं वन कर्मचारियों के माध्यम से विभाग को जानकारी देनी चाहिए। वन्य जीवों के संरक्षण एवं बचाव के उद्देश्य से आमजनता को जागरूक करने हेतु उच्च कार्यालय के दिशा निर्देश पर इस बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें राजहरा एवं डौंडी परिक्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

उक्त कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर रोहित कुमार चौधरी, महेश साहू, अजय आष्टिकर, नीलकंठ साहू, सुशील चंदेल, टीएल ठाकुर, शिव चंद्राकर, शोभित राम सिन्हा, डामन लाल ठाकुर एवं तोरण साहू, मनीष साहू, रवि शंकर निषाद, हिमांशु यादव, गोपी राम, एवन साहू, पार्थ साहू, पूर्णिमा साहू सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news