बालोद

गरबा, माता की आराधना का उत्सव-पटेल
06-Oct-2024 10:00 PM
गरबा, माता की आराधना का उत्सव-पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 6 अक्टूबर। कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा दशकों से चली आरही परम्परा को बचाये रखने हेतु कम संख्या होने के बावजूद गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि एक समय दल्लीराजहरा में पाटीदार गुजराती समाज की अच्छी संख्या हुवा करती थी, लेकिन निरंतर नए व्यवसाय एवं शिक्षा हेतु समाज के लोगों का पलायन होता रहा, जिससे कि आज दल्लीराजहरा पाटीदार गुजराती समाज में संख्या सिर्फ 40 के आसपास है। इसके बाद भी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने इस परंपरा को जारी रखा हुआ है।

समाज प्रमुख महेंद्र भाई सुरानी ने बताया कि जब तक सम्भव होगा, हम इस परंपरा को जारी रखेंगे।जिससे कि आने वाली पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ सके।

पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष  राजेश पटेल ने कहा कि गरबा मातारानी की आराधना का उत्सव है अत: जहाँ भी गरबा का आयोजन हो रहा है,उन्हें इसकी पवित्रता, शालीनता एवम धार्मिकता का विशेष ध्यान रखना चाहिये। क्लब संस्कृति से बचना चाहिये।

गरबा के इस आयोजन में परेश पटेल,हितेश पटेल,नितिन पटेल, हार्दिक पटेल का विशेष सहयोग रहता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news