सरगुजा

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, अंजुमन कमेटी ने थाने में की शिकायत
05-Oct-2024 11:54 PM
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, अंजुमन कमेटी ने थाने में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 अक्टूबर। पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर लखनपुर अंजुमन गौसिया कमेटी के तत्वावधान में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे लखनपुर जामा मस्जिद से पदयात्रा करते हुए लखनपुर थाने पहुंचे और यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख है कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने 29 सितंबर को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दिया है। पूर्व में भी यति नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर लगातार गलत बयानबाजी की जा रही है। उनके द्वारा जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने तथा देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।  अंजुमन गौसिया कमेटी के तत्वावधान में आक्रोशित मुस्लिम समुदाय ने लखनपुर थाने पहुंच यति नरसिंहानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news