‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 21 मई। सोमवार की दोपहर समीपस्थ ग्राम कुसुमकसा तिराहे पर मोटर साइकिल व कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटर साइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए और सडक़ टूटकर बिखर गये। कार का सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे।
सोमवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे तेज रफ्तार मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 24 यू 7939 का चालक बालोद की तरफ से आकर दाएं डौण्डीलोहारा की ओर मुड़ गया। उसी समय डौण्डीलोहारा से सीधे दल्लीराजहरा आ रही कार क्रमांक सीजी-04-एनबी-9691 से कुसुमकसा तिराहे पर जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
बिना हेलमेट पहने मोटर साइकिल चालक युवक 21 वर्षीय ऐश्वर्य चौधरी पिता ललित कुमार चौधरी, निवासी परसवाही धमतरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं मोटर सायकिल के परखच्चे उडक़र सडक़ पर बिखर गए।
घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय युवकों ने दल्लीराजहरा पुलिस थाना को सूचना दी। युवक के शव को कपड़े से ढंके और यातायात को सुचारु व सामान्य बनाने का प्रयास किये। मृतक के आधार कार्ड से उसका नाम पता चला।