‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 15 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित हुए और इस वर्ष भी निर्मला स्कूल के छात्र हितेश साहनी ने 94.4फीसदी प्रतिशत पा कर नगर में प्रथम स्थान अर्जित किया।
इसी प्रकार 10वीं की छात्रा आर. स्नेहा ने 92.6फीसदी के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्मला स्कूल के छात्र हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया। 12वीं में विज्ञान संकाय से हितेश साहनी 94.4फीसदी सुखलीन कौर 81.6फीसदी वाणिज्य संकाय से हर्षिका जैन 86.2फीसदी हिमेश कुकरेजा 81.2फीसदी अर्जित किये। साथ ही 10वीं में अनामिका सिंह 91.4फीसदी, भूमिका चौधरी 91.2फीसदी सुदीक्षा प्रजापति 91फीसदी अंक प्राप्त प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया। स्कूल की प्राचार्या सी जोसिया मैरी ने बताया की स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं 10वीं एवं 12वीं के परिणाम ये दर्शाते हैं कि छात्रों एवं शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है।
उत्तीर्ण सभी छात्रों को स्कूल की प्रबंधक सी सचिता फ्रांसिस, उप प्राचार्य सी लीना फ्रांसिस एवं सम्सत शिक्षकों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।