बाकी हिस्से जंगल में मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 14 अप्रैल। शनिवार को बालोद जिला में एक अज्ञात महिला की टुकड़ों में कटी बोरी में बंद अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव के गर्दन की नीचे और दोनों पैर के ऊपर सीना और पेट का पूरा हिस्सा गायब था, जिन्हें रविवार को सुबह दैहान गांव के पास जंगल में बोरी में बंद बरामद किया है।
जिले के ग्राम अमलीडीही गोंदली जलाशय नहर नाली के ऊपर शव नोच रहे आवारा कुत्तों पर ग्रामीणों की नजर पडऩे पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बालोद थाना पुलिस, उप पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच जांच कार्रवाई करते हुए सैंपल जाँच के लिए ले गए हैं।
लाश को देख ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने महिला की हत्या कर पहले लाश को आग के हवाले किया, फिर धारदार हथियार से दोनों भुजा के साथ हाथ, सिर और दोनों पैर को काटकर बोरी में बंद कर कचड़े में फेंका गया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जब वे रोजगार गारंटी योजना के तहत काम पर जा रहे थे, तभी उन्हें गाँव के नजदीक लगे जंगल में एक बोरी दिखाई दी, जिससे बदबू आ रही थी और आवारा कुत्तों नोच रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके पश्चात बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुँच लाश को जब्त कर किया है
उपपुलिस अधीक्षक अशोक जोशी से मिली जानकारी के अनुसार महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास हो सकती है, जिस जगह पर शव के टुकड़े बरामद हुए हैं, उस क्षेत्र में लोगो का आवागमन काफी कम रहता है। अज्ञात महिला कौन है इसकी खोजबीन के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है।