‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अप्रैल। लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार केशकाल- अड़ेंगा मार्ग की जर्जर सडक़ का नवीनीकरण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से केशकाल डिपो चौक से सुरडीही तक 12 किलोमीटर तक की सडक़ का नवीनीकरण कार्य शुरू करवा दिया गया है। पिछले 1 महीने से यह नवीनीकरण का कार्य जारी है। पीएमजीएसवाई विभाग के एसडीओ व इंजीनियरों द्वारा समय समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी 10 अप्रैल तक नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
इस संबंध में पीएमजीएसवाई विभाग के प्रभारी एसडीओ रूपेंद्र भुआर्य ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से सडक़ की हालत काफी खराब थी। सडक़ नवीनीकरण हेतु ग्रामवासियों द्वारा की गई मांग को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए हमने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। जिसमें हमें 1 करोड़ 42 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू हुआ यह नवीनीकरण का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, आगामी 10 अप्रैल तक नवीनीकरण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो जाएगा। इस सडक़ के नवीनीकरण से इस मार्ग में आवागमन करने वाले ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।
ज्ञात हो कि यह मार्ग केशकाल को अड़ेंगा, डोहलापारा समेत कई ग्राम पंचायतों के साथ साथ बड़ेराजपुर ब्लॉक से जोडऩे का प्रमुख मार्ग है। विगत वर्ष 2021 से इस सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर हो गई थी। सडक़ पर कई गड्ढे हो गए थे। जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। परिणामस्वरूप सडक़ के नवीनीकरण हेतु पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे स्वीकृति मिल गई है।