बालोद
विरासत अपार्टमेन्ट में बलवा, हमला करने वाले पांच गुंडों जुलूस के साथ जेल भेजे गए
30-Jan-2024 10:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर । खम्हारडीह पुलिस ने विरासत अपार्टमेन्ट में 26 जनवरी की रात मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले दो और गुंडों को गिरफ्तार किया गया। और पुलिस आज 5 आरोपियों को कोर्ट तक जुलूस निकाल कर ले गई । इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने कल चक्का जाम किया था।
संतोष जैन ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कराया कि वह विरासत अपार्टमेंट खम्हारडीह में रहता है। प्रार्थी दिनांक 26 की रात्रि करीबन 11ः25 बजे अपनी कार से तेलीबांधा की ओर से अपने घर खम्हारडीह जा रहा था, कि अवंति विहार के मेन रोड जैतखम्भ के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से वाहन क्रमांक यू.के. 08 ए के 5059 स्पीड से आ रहीं थी जो संतोष की कार से टकराते हुए बचीं। इसी बात को लेकर संतोष एवं उन 2 लड़को का आपस में विवाद हुआ। इसी दौरान दोनों लड़के प्रार्थी का गला काटकर मारने की धमकी दी। इससे डर कर अपने कार में बैठ संतोष अपने घर जाने लगे तथा दोनों लड़के भी अपने कार से उनका पीछा करते हुए घर बाहर पहुंच गये तथा उनके पीछे दो कार में सवार उनके अन्य 07-08 साथी उतरे जो अपने हाथ में डण्डा, रॉड एवं हथियारनुमा चींजे रखें थे। जो संतोष को निशाना बनाकर ईट पत्थर मारने लगे और कॉलोनी के मेन गेट को तोडने की कोशिश करते हुए अन्दर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक लडका जिससे संतोष का पहले विवाद हुए था जिसके हाथ में कार का जेक था वह संतोष को आज तुम्हे मारकर ही दम लेंगे कहते हुए अपने अन्य साथियो के साथ डण्डा और रॉड से मारपीट करते हुए अपने हाथ में रखे जेक से संतोष के सिर पर मारकर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचांया। इस रिपोर्ट खम्हारडीह पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी, 294, 506, 323 भादवि. का मामला दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के ठिकानो में लगातार रेड कर अतीब बाउला, इकरार खान, शमीम अहमद, अराफत कुरैसी एवं मोह. साहिल मनिहार को गिरफ्तार कर न्यायालीन आदेश से जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अतीब बाउला पिता अनवर बाउला उम्र 21 निवासी रहेजा रेसीडेन्सी खम्हारडीह
2. इकरार खान पिता मोह. अहमद उम्र 36 साल निवासी के के रोड मौदहापारा
03. शमीम अहमद पिता अजिज खान उम्र 24 साल निवासी के के रोड मौदहापारा
04. अराफत कुरैसी पिता मोह. कादीर उम्र 21 साल निवासी संजय नगर बकरा मार्केट।
05. मोह. साहिल मनिहार पिता मोह. अकील मनिहार उम्र 19 साल संजय नगर बकरा मार्केट ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे