‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। स्थानीय नवापारा मुक्तिधाम में भी राष्ट्रीय पर्व पर अब प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक अग्रवाल थे।
उन्होंने स्कूली बच्चों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया अग्रवाल ने उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी को इसकी महत्ता से अवगत कराया और इसे यथावत रखने के लिए बाते कहीं। उन्होंने नवापारा मुक्तिधाम समिति की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहला ऐसा जगह होगा जहाँ ऐसा राष्ट्रीय आयोजन होता हैं। जिस जगह पर लोग आने से कतराते हैं, मुक्तिधाम का स्वच्छ व आकर्षक सुविधाओं से युक्त स्वरुप समिति ने किया हैं वह सराहनीय व प्रशंसनीय है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परमधाम समिति द्वारा मुख्य तिथि समाजसेवी अशोक अग्रवाल,पार्षद मायाराम साहू, संतु राम सेन अध्यक्ष सेलून संघ, गोपाल यादव प्रधान पाठक,राम बल्लभ,विकास बंगानी,जीवन सेन, मुक्तिधाम के चौकीदार ईश्वर निषाद, संतोष साहू,अशोक यादव,जनक राम,सुनील पारख,कन्हैया राम, शिक्षक बेनीराम साहू,कुम्भज सिंह कश्यप,हमर क्लिनिक के स्वास्थ्य सेवी श्रीमती सोना खिलारे,श्रद्धा साहू, इंदु राजपूत,दीपक साहू,सविता साहू, महिलाओ सहित गणमान्य नागरिकों व अतिथियो का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. इस दौरान नवापारा मुक्तिधाम समिति से जुड़े भागचंद बंगानी, जीवन सेन, पार्षद मयाराम साहू, संतोष साहू, राजू जैन, संतुराम सेन, प्रधानपाठक गोपाल यादव, ब्रह्मकुमारी परिवार के सदस्य व स्कूली बच्चे व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल यादव प्रधान पाठक शासकीय नवीन प्राथमिक शाला ने किया तथा आभार व्यक्त विकास बंगानी ने किया।
गौरतलब है कि स्थानीय मुक्तिधाम को नगर के परमधाम समिति द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल एवं भागचंद बंगानी बसंत झाबक डॉ राजेंद्र गदिया विकास बंगानी जीवन सेन है। जन सहयोग से मुक्तिधाम में स्वच्छता एवं सुंदरता संबंधी सतत विकास कार्य जारी है मुक्तिधाम में काठी हेतु पैरा निशुल्क उपलब्ध रहता है।