कोण्डागांव, 4 दिसंबर। शांति फाउंडेशन कोण्डागांव एवं करूणा भवन कोण्डागांव में दिव्यांग दिवस मनाया गया।
3 दिसम्बर को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव एवं अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा शांति फाउंडेशन पुनर्वास केन्द्र कोण्डागांव एवं करूणा भवन कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया और दिव्यांग दिवस के अवसर पर मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गई।
जरूरतमदों को नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता प्रदाय करने व नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे में, सालसा द्वारा संचालित पहचान अभियान के संबंध में एवं नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नालसा मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव एवं सुनील कुमार मरकाम पी.एल.व्ही. प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, रविन्द्र बघेल पी.एल.व्ही. विवेक कश्यप पी.एल.व्ही एवं शांति फाउंडेशन पुनर्वास केन्द्र कोण्डागांव एवं करूणा भवन कोण्डागांव संस्था प्रभारी सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।